पूर्व पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को योग के प्रति जागरूक किया
ग्वालियर। केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति, ग्वालियर द्वारा जिले में योग और योग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यशाला और योग चेतना रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति, ग्वालियर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के बीच जाकर योग चेतना रैली एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही छतरपुर जिले के अन्य शासकीय विभागों में एसडीएम कार्यालय, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर योग चेतना एवं जागरूकता रैली निकाली गई।
योग चेतना रैली के तहत अलख संस्था के पदाधिकारियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना एवं एडिशनल एसपी जयराज कुबेर सहित अन्य पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को योग दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 20 जून को केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एवं अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति, ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में ऑडिटोरियम परिसर किशोर सागर तालाब के पास आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया। कार्यशाला का विषय है ‘योग ही जीवन का आधार’। इस कार्यशाला में छतरपुर की विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता छतरपुर जिले के कलेक्टर रमेश भंडारी करेंगे। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रुप में डीआईजी अनिल माहेश्वरी, एसपी विनीत खन्ना, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, शैलजा बहनजी, एडिशनल एसपी जय राज कुबेर, एसडीएम रविन्द्र चौकसे, जिलाआयुष अधिकारी वी डी मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जे एन चतुर्वेदी, योग के जिला नोडल ऑफ़िसर अशोक खरे आदि मौजूद रहें।
कार्यशाला में योग शिक्षको रामकृपाल यादव, सुभाष अग्रवाल, मीना खैरा, धीरेंद्र श्रीवास्तव, आदि योग शिक्षको व प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेजकर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि अलख संस्था द्वारा गांधी आश्रम परिसर, रविशंकर पार्क परिसर, बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम परिसर, महर्षि विद्यापीठ परिसर, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम परिसर नौगांव, छतरपुर में 21 मई से 20 जून तक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया जिनमे करीब एक हज़ार लोग लाभान्वित हुए। 21 मई को उत्कर्ष विद्यालय नंबर 1 में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में भी अलख संस्था के योग साधको की भागीदारी रहेगी।