वीरांगना के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ग्वालियर । वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज नगर निगम की ओर से समाधि स्थल पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को शपथ दिलाई कि हम यह शपथ लेते है कि अपने देश, धर्म और परम्पराओं को सशक्त बनाने के लिये प्रयासरत रहेंगे तथा शहीदों के अधूरे स्वप्नों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इससे पहले महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभी अतिथियों व नागरिकों द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पमाला अर्पित कर वीरांगना को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती नीलिमा शिन्दे, दिनेश दीक्षित, घनश्याम गुप्ता, बाबूलाल चौरसिया, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती विनती शर्मा, जयवीर भारद्वाज, संतोष राठौर सहित अन्य सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं की ओर से पदाधिकारी एवं नागरिकगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे
वीरांगना को किया नमन
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीरांगना को नमन किया तथा शहर के युवाओं से वीरांगना के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर सभापति राकेश माहौर, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती नीलिमा शिन्दे सहित अनेक पार्षदगणों एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व शहरवासियों ने वीरांगना की समाधि पर पुष्पमाला अर्पित कर वीरांगना को नमन किया।