एक शाम वीरांगना के नाम में हुई अनुराधा पौड़वाल की प्रस्तुति
“मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा” तथा “सत्यम शिवम सुदरम” जैसे मधुर भजनों से भजन साम्राज्ञी श्रीमती अनुराधा पौडवाल ने स्वरांजलि दी। जेठ मास की तपन व उमस भरी शाम में जब देशभक्ति के तरानों और भारतीय जनमानस में गहरे तक रचे-बसे भजनों से लोकधारा के शीतल झरने फूट पड़े, जाहिर है देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर बैठे रसिकों को गर्मी का जरा भी अहसास नहीं हुआ।
यहाँ बात हो रही है वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला में रविवार की शाम आयोजित हुए "एक शाम-वीरांगना के नाम'' में हुई भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पौड़वाल की प्रस्तुति। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर रसिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती पौडवाल ने अपने भजन गायकी की शुरूआत गायत्री मंत्र के गायन से की।