बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 38,900 अंक के पार, निफ्टी में भी बढ़त
भारत-चीन सीमा पर तनाव और जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट के बीच मंगलवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक तक मजबूत होकर 38,900 अंक के स्तर को पार कर लिया. निफ्टी की बात करें तो ये 110 अंक मजबूत होकर 11,500 अंक के स्तर पर पहुंच गया.
हालांकि, बाजार के जानकारों की मानें तो कारोबार के अंत तक बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इस वजह से एक बार फिर बाजार में गिरावट दर्ज की जाएगी. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में तेजी रही. इंडसइंड बैंक के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, ओएनजीसी, आईटीसी और इन्फोसिस के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
जीडीपी के आंकड़ों में ऐतिहासिक गिरावट
बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट आई है. भारत ने तिमाही जीडीपी के आंकड़े जब से जारी करने शुरू किये हैं, उसमें यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके पहले अगर जीडीपी नेगेटिव होने बात करें तो यह 1979-80 में हुई थी, जब सालाना जीडीपी में 5.2 फीसदी की गिरावट आई थी.
सोमवार को बढ़त पर लगा ब्रेक
शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया. भारत-चीन सीमा पर फिर से तनाव की खबर के बाद बीएसई सेंसेक्स में 839 अंक की भारी गिरावट आयी. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में मजबूत शुरूआत हुई और सुबह के कारोबार में यह 40,000 अंक पर पहुंच गया. बाद में इसमें गिरावट आयी और यह दिन के उच्च स्तर से 1,600 अंक से भी अधिक नीचे आ गया. अंत में यह 839.02 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 38,628.29 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 260.10 अंक यानी 2.23 प्रतिशत टूटकर 11,387.50 अंक पर बंद हुआ.