rs6 वाला स्टॉक हो गया ₹150 का! निवेशकों के 1 लाख एक साल में ही बन गए 24 लाख, आपने है खरीदा?

शेयर बाजार में कई बेहद सस्ते स्टॉक मौजूद हैं जिन्हें पेनी स्टॉक्स (penny stock) कहते हैं. इन स्टॉक ने अपने निवेशकों कुछ ही समय में मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) दिया है. उन्हीं में से एक है ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर. पिछले एक साल में ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में 2,320% की तेजी आई है.

12 फरवरी, 2021 को यह स्टॉक बीएसई पर 6.17 रुपये पर बंद हुआ था जो कल बीएसई पर 150.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

1 लाख बने 24 लाख रुपये
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उसके एक लाख आज 24.23 लाख रुपये बन जाते. स्टॉक 24 दिसंबर, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च 204.80 रुपये और 5 मई, 2021 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 5.82 रुपये पर पहुंच गया.

फर्म के कुल 3.27 लाख शेयरों ने बीएसई पर 4.90 करोड़ रुपये के कारोबार है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 15,608 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस साल की शुरुआत से शेयर में 16.31% की गिरावट आई है. 25 जनवरी, 2022 को समाप्त अवधि के अंत में 15 प्रमोटरों के पास फर्म में 19.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 80.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

क्या करती है कंपनी?
बता दें कि Brightcom Group एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है. यह दुनिया के कई देशों में Ad-tech, न्यू मीडिया और IoT आधारित कारोबार में है. कंपनी अमेरिका , इजरायल, लेटिन अमेरिका ME, वेस्टन यूरोप और एशिया Pacific रीजन में कारोबार करती है. इसके ग्राहको की सूची में एयरटेल, ब्रिटिश एयरवेज, कोका-कोला, हुंडई मोटर्स, ICICI बैंक, ITC, LIC, मारुति सुजुकी, MTV, P&G कतर एयरवेज, सैमसंग, वायकॉम, सोनी, स्टार इंडिया, वोडाफोन, टाइटन जैसे बड़े विज्ञापनदाता शामिल है.