व्यापार मेला पापड़ और साॅफ्टी के स्वाद से लेकर झूले का लुत्फ भी इस बार महंगा
इस बार व्यापार मेले में खानपान और झूलाें का लुत्फ उठाना महंगा पड़ेगा। काराेबारियाें ने पापड़ और सॉफ्टी की कीमत बढ़ा दी है। झूले झूलने का किराया भी बढ़ाया गया है। झूला कारोबारियाें के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप रहने के कारण उन्हें चार्ज बढ़ाना पड़ा है। मेले में इस बार पिछले साल की तुलना में झूलों की संख्या बढ़ी है।
पहले जहां 17 से 20 झूले लगते थे ताे इस बार ये संख्या 45 पहुंच जाएगी। अभी तक 35 झूले लग चुके हैं। 100 झूले लगाने का काम चल रहा है, लेकिन इस बार नाव सेंटर कम बने हैं। मेले में इस बार झांकी, सर्कस और जुरासिक पार्क भी देखने को मिलेगा।
पहली बार मेला परिसर में ही मिलेगा ऑटाे: सैलानियों के लिए इस बार मेले में ही ऑटाे स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है। पिछले साल तक मेला घूमने वाले सैलानियों को ऑटो लेने के लिए रेसकोर्स रोड पर खड़े होकर इंतजार करना होता है।
झूले के दाम बढ़ाए हैं
पिछले साल का पूरा समय लॉकडाउन में बीत गया और किसी मेले में हम लोग नहीं जा पाए। अब मजदूर, बिजली सब महंगे हो गए हैं इसलिए झूले के दाम बढ़ाए गए हैं। लेकिन इसमें ध्यान रखा गया है कि सैलानियों पर महंगाई का बोझ न बढ़े।
- राजेश सिंह, झूला संचालक
महंगाई बढ़ रही है
तेल, गैस और पापड़ में लग रहे सामान की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए पापड़ की कीमत में 5 रुपए बढ़ाए हैं। कच्चा माल बहुत महंगा हो चुका है। यही हाल रहा तो अगली साल फिर पैसे बढ़ाने पड़ेंगे।
-रामस्वरूप कुमार, पापड़ कारोबारी
तैयारियों काे लेकर 22 को हाेगी बैठक
मेले की तैयारियां और जल्द सभी दुकानें शुरू करने के लिए 22 फरवरी को मेला प्राधिकरण के सभागार में बैठक होगी। संभागीय आयुक्त ये बैठक दोपहर 2.30 बजे लेंगे और गठित समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। वहीं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी अगले दो दिन में ग्वालियर आएंगे।
4 दिन में 1345 वाहन बिके 82 कराेड़ का काराेबार
मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। 4 दिन में 1345 वाहन की बिक्री शुक्रवार तक हो चुकी है। इससे परिवहन विभाग को लगभग 4.12 लाख रुपए रोड टैक्स के तौर पर मिले हैं। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर का व्यापार लगभग 82 करोड़ रुपए का पहुंच चुका है। शुक्रवार को 183 कार, 153 दो पहिया, 10 गुड्स व अन्य वाहनों का सत्यापन किया गया।
सुरक्षा के लिए मिले 100 अतिरिक्त जवान
मेले में सैलानियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल ने आमद दे दी है। एसपी अमित सांघी ने बताया मेले के लिए 300 जवानों का अतिरिक्त बल मांगा था। इसमें से 100 जवान आ चुके हैं। श्री सांघी ने बताया कि आगे जरूरत के अनुसार मेले में सैलानियों की सुरक्षा के लिए बल की तैनाती की जाएगी। अभी मेले में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाकर मेला कंट्रोल रूम से अटैच किए गए हैं।