अब मेला मैदान में दिवाली बाजार की तैयारी

दिवाली पर स्थानीय बाजारों से भीड़ का दबाव कम करने के लिए तैयार की गई क्षेत्रीय बाजारों की योजना पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है और बाजारों में त्योहारों की भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे ट्रैफिक और बाजारों की व्यवस्था बिगड़ रही है। साथ ही कोरोना से बचाने वाली डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा। वहीं क्षेत्रीय बाजारों पर काम न कर पाने वाला प्रशासन अब ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में ही दीपावली का अस्थायी बाजार लगाने की तैयारी कर रहा है।

इसमें 300 फुटपाथी व ठेले वालों को जगह दिए जाने की योजना है, जिसमें घरेलू और त्योहार से जुड़ा सामान मिलेगा। अधिकारियों का दावा है कि मेले में लगने वाले अस्थायी बाजार से शहर के दूसरे बाजारों में सड़क घेरकर फुटपाथी नहीं बैठेंगे। यहीं 5 नवंबर से आतिशबाजी बाजार भी लगाया जाएगा। सोमवार को इस बाजार के लिए मेला मैदान में सफाई और मार्किंग का काम किया गया।

एक-दो दिन में निर्णय लेंगे

चुनाव की व्यस्तताओं के कारण क्षेत्रीय बाजार को लेकर चर्चा नहीं हो पाई है। अगले एक-दो दिन में इस पर चर्चा कर निर्णय लेंगे, लेकिन ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में त्योहारी अस्थाई बाजार लगाने की योजना बनी है और वहां करीब 300 फुटपाथी व ठेले वालों को जगह दी जा सकती है। मतदान के बाद इस विषय पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।