पुलिस ने दो चोर दबोचे लाखों के माल किया बरामद
ग्वालियर। ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड कर उनकी निशानदेही पर से लाखों रूपये का चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कटटा एवं जिंदा राउण्ड भी बरामद किये हैं । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार गोविंदपुरी राम वॉटिका के पास चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी विश्वविद्यालय अखिलेश गोस्वामी ने दो संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उनसे पूछताछ की। पुछताछ के दौरान उन्होने अपने नाम योगेश उर्फ छोटू एवं गोलू उर्फ राजेश बताये। रोके गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण ठीक न लगने पर उनकी तलाशी ली गई तो योगेश उर्फ छोटू पुत्र रामौतार जाटव निवासी फूटी कॉलोनी सिरोल के पास से अवैध 315 बोर का कट्टा दो जिंदा राउण्ड, एक सब्बल, एक पेचकस और चाबी मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि मैने अपने भाई गोलू उर्फ राजेश पिता रामौतार जाटव निवासी फूटी कॉलोनी सिरोल के साथ मिलकर थाना विश्वविद्यालय,झांसीरोड एवं गोला का मंदिर क्षेत्र में चोरियॉ की है। उन्होने बताया कि गत छह मई को हरगोविंदपुरम में द रॉयल के नामक सैलून में चोरी की थी, उक्त चोरी का माल एक एलईडी टीव्ही, दो ड्रायर, कॉसमेटिक का सामान आरोपियों से जब्त किया गया। वहीं छह मई को ही 139 कैलाश विहार सिटी सेंटर में इंण्डिया न्यूज के ऑफिस में ताले तोडे और चोरी का प्रयास भी किया था। इसी प्रकार 23 मई को 9/6 काबेरी अपार्ट के सामने अनुपम नगर ग्वालियर में भी चोरी की थी। जहां से चोरी गये माल एक एप्पल कंपनी आईपेड, एक लैपटॉप डेल कंपनी को आरोपीगणों से बरामद हुआ है। इसके अलावा छह मई को ही चोरों द्वारा सचिन राउत के ए-2 हरगोविंद मिश्रा कॉलोनी झांसीरोड स्थित सेलून से चोरी भी की थी। जिसमें आरोपीगणों से कॉसमेटिक मटेरियल जब्त किया गया, उक्त चोरों द्वारा गोला के मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भिण्ड रोड पर रचना नगर में भी एक ज्वेलर की दुकान पर भी चोरी करना बताया है। पुलिस द्वारा जब्त किये गये समस्त माल की कीमत करीब दो लाख रूपये है। पुलिस ग्वालियर शहर मे हुई चोरी अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ कर रही है। उक्त चोरों से अन्य चोरियों के खुलासे होने की भी संभावना है।
शातिर नकबजनी गेंग को पकडने में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय अखिलेशपुरी गोस्वामी, उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम शिवहरे, अजय पाल, प्रधान आरक्षक रामसेवक शर्मा, आरक्षक अमरीश तोमर, श्यामसुंदर, उमेश शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, निहाल सिंह का विशेष योगदान रहा।