एमपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरूवार से
ग्वालियर। गुरूवार 1 मार्च से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में छात्रों को समय पर उपस्थित होना जरूरी होगा। यदि छात्र परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8.45 बजे के बाद पहुंचते हैं तो उन्हें एक्जाम हॉल में एंट्री से वंचित होना पड़ सकता है। इसके लिए बोर्ड ने केन्द्राध्यक्ष को निर्देश जारी कर दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल और हाई स्कूल की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में छात्रों को परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 बजे तक प्रवेश देने का अधिकार होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल नहीं कराया जाएगा। यदि छात्र 8.45 बजे के बाद उपस्थित होता है तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं कराये जाने का अधिकार केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष को होगा।
यहां बता दें कि इन परीक्षाओं में जिला ग्वालियर के लगभग 55 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मार्च तथा हाईस्कूल परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। जिले में 12वीं कक्षा के 23 हजार 625 परीक्षार्थी 92 परीक्षा केन्द्रों तथा 10वीं कक्षा के 31814 परीक्षार्थी 92 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों के बाहर लोगों का जमावड़ा नहीं हों इसके लिए आसपास धारा 144 लगा दी जायेगी। वहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास के इलाकों में कोलाहल उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए लाउड स्पीकर आदि प्रतिबंधित रहेंगे।