भागवत कथा की कलश यात्रा को शहीद के परिवार ने दिखाई झंडी
कथा 7 से होगी प्रारंभ, पवैया करेंगे पूजन
ग्वालियर। दिव्य ज्योति परिवार द्वारा आशुतोष महाराज की असीम कृपा से बिरला नगर, हजीरा मनोरंजनालय मैदान पर 7 से 15 अप्रैल श्रीमद् देवी भागवत कथा प्रारंभ हो रही है जिसके लिये आज भव्य कलश यात्रा बादलगड किलागेट से कथा स्थल मनोरंजनालय मैदान तक निकाली गयी।
श्रीमद् देवी भागवत कथा के लिये आज किलागेट बादलगड पर आयोजन अध्यक्ष राजेश रचना सोलंकी द्वारा भागवत कथा की पोथी एंव कलश पूजन कर भव्य यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा को शहीद रामवतर लोधी की धर्मपत्नी श्रीमती रचना लोधी एंव मॉ अंगूरी देवी लोाधी ने झंडी दिखा कर कलश यात्रा को आगे बढाया। इस दौरान पीतांबर वस्त्र धारी 2100 महिलाएं जो सर पर कलश रखे यात्रा मे शामिल हुए। यात्रा के दौरान कथा व्यास सुश्री अदिति भारती रथ पर सवार थी और श्री सोलंकी सपत्नी के साथ पोथी सर पर रख कर आगे चल रहे थे। यात्रा का किलागेट से मनोरंजनालय तक क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शरवत,फल एंव ठंडाई के साथ स्वागत किया।
कलश यात्रा में स्वामी आदित्यानंद दिल्ली,साधवी मदालसा भारती, स्वामी शारदा नंदजी भोपाल, स्वामी हरिप्रकाशा नंद सहित हजारों धर्म प्रेमी कलश यात्रा में उपस्थित थेैै। उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया कथा का पूजन करेंगे। कथा 7 से 15 अप्रैल तक दोपहर 5 बजे तक सुश्री भारतीजी द्वारा व्यास गद्दी से अमृतपान करऐगी। वही 9 अप्रैल से आयुर्वेदिक परामरश चिकित्सा शिविर प्रातः 10 से 1 बजे तक लगाया जायेगा शिविर में आयुर्वेद आचार्य नाडी वैध रविन्द्र कुमार एंव धर्मपाल परामर्श देगें।