स्कूल आज भी नहीं खुले
बंद के दौरान मचे उत्पात के कारण आज भी ग्वालियर में स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थानों में अवकाश रहा। सुबह बच्चे घरों में देर तक सोये और टीवी पर कार्टून देखें और अन्य खेल खेलकर मनोरंजन किया।
यहां बताना मुनासिब होगा कि कलेक्टर राहुल जैन ने बंद के दौरान मचे हुड़दंग के बाद सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा की चिंता की। उन्होंने तुरंत ग्वालियर और डबरा में दो दिनी अवकाश की घोषणा कर बच्चों व उनके अभिभावकों का दिल जीत लिया। कलेक्टर को बच्चों की इतनी फिकर थी कि उन्होंने तुरंत स्कूल, काॅलेज और कोचिंग प्रबंधनों को छुटटी का आदेश जारी कर दिया था।
छुटटी का बच्चों ने भी घर पर रहकर लुत्फ उठाया और पढ़ाई के साथ अन्य खेलकूद गतिविधियों में ध्यान लगाया।