आत्मनिर्भर बन रोल मॉडल बनेगी लालटिपारा की गौ शाला: महापौर
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा लाल टिपारा मुरार में संचालित देश की सबसे बड़ी सरकारी गौशाला जल्द ही आत्मनिर्भर होगी और देश के दूसरे शहरों के लिए रोल मॉडल बनेगी। इसके लिए श्रीकृष्णायन देशी गौ रक्षा शाला के सन्तों के प्रबंधन में नगर निगम द्वारा जन भागीदारी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें शामिल होकर शहर के लोग भी पुण्य लाभ कमा सकते हैं।
यह बात रामनवमी के पावन अवसर पर गौ शाला में करीब 3 लाख रुपए की लागत से आटा चक्की और छनर प्लांट के शुभारम्भ अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कही। इस दौरान सन्त अच्युतानन्द महाराज ने बताया कि उक्त प्लांट के लग जाने से गौ शाला में आने वाले दाना की गुणवत्ता बेहतर होगी। यहीं पर ठेकेदार, गेंहू आदि लाकर छानकर हमे देंगे, इस दौरान जो भी मिट्टी, भूसी आदि निकलेगी उसका पेमेंट काट दिया जाएगा, शुद्ध दाने से गायों को लाभ होगा और निगम का भी पैसा बचेगा। इस अवसर पर सन्त ऋषि महाराज, एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र राणा, नोडल अधिकारी एपीएस जादौन, गौशाला प्रभारी राजेन्द्र गुर्जर, नोडल अधिकारी फायर डाॅ अतिबल सिंह यादव आदि मौजूद थे।