7.71 करोड रुपए से होगा सागरताल का सौंदर्यीकरण, पर्यटन को मिलेगा बढावा
ग्वालियर । ग्वालियर शहर के प्रमुख तालाब सागरताल का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार 7.71 करोड रुपए की लागत से कराया जाएगा। सागरताल के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (पर्यावरण विभाग म.प्र.शासन भोपाल) द्वारा एप्को के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे। इन विकास कार्यों के निर्माण से जहां सागरताल की सुन्दरता बढेगी, वहीं शहर के पर्यटन को बभी बढावा मिलेगा।
नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि सागरताल के सौंदर्यीकरण के लिए अनेक विकास कार्य कराए जाने हैं। इससे जहां सागरताल की सुदंरता बढेगी तथा पर्यटन को बढावा भी मिलेगी। उक्त कार्यो पर अनुमानित व्यय राशि रूपये 7.71 करोड़ प्रस्तावित की गई है। डी.पी.आर अनुमोदन हेतु पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (पर्यावरण विभाग म.प्र.शासन भोपाल) को भेजी जा चुकी है। सागरताल के सौंदर्यीकरण के लिए किए जाने वाले कार्यों में तालाब की सफाई, तालाब के चारों तरफ 15 फिट की फैन्सिंग, ताजिया एवं मूर्ति विसर्जन हेतु आर.सी.सी के 2 बड़े टैंकों का निर्माण, पुरानी एवं पुरातत्विक स्ट्रेक्टचरों को मूल रूप में लाना, स्वच्छ जल भरने हेतु सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट का निर्माण, गंदा पानी निकालने के लिये पंपिंग स्टेशन एवं लाईन बिछाने का कार्य, पूजन सामग्री के लिये कम्पोस्ट प्लांट, टाॅयलेट का निर्माण, पार्किंग का निर्माण, ओपन फूड मार्केट का निर्माण, चारों तरफ 10 फीट के फुटपाथ का निर्माण, सोलर लाईटिंग का निर्माण आदि कार्य सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।