बजरंग बाल मंडल का हनुमान जन्मोत्सव शुरू, 2 को चल समारोह
ग्वालियर। श्री बजरंग बाल मंडल का 17 दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार पर प्रारंभ हो गया है। जन्मोत्सव के दौरान 2 अप्रैल को चल समारोह और 3 अप्रैल को विशाल भंडारा होगा।
अखिल भारतीय संत समिति के जिला अध्यक्ष श्री गौरव महाराज और कार्यक्रम अध्यक्ष गोकुल बंसल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 31 मार्च को श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार का रूद्राभिषेक होगा। 2 अप्रैल को पुराना हाईकोर्ट के सामने मैना वाली गली से एक भव्य चल समारोह सायं 5 बजे से निकाला जायेगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर वापिस मैनावाली गली पहुंचकर संपन्न होगा। भक्त चल समारोह की भव्य अगवानी स्थान स्थान पर करेंगे। वहीं 3 अप्रैल को फूलबंगना, छप्पन भोग एवं विशाल भण्डारा मैना वाली गली में होगा। गौरव महाराज ने बताया कि 17 दिवसीय जन्मोत्सव के दौरान अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। 25 मार्च को रामनवमी पर महाआरती, 28 मार्च को रामचरित मानस पाठ, 29 मार्च को सुंदरकांड एवं 30 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया गया है।