आज भारत में प्रजातंत्र खतरे मेंः विवेक तन्खा
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कार्यक्रम आंदोलन अभियान समिति के संयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक राज्यसभा सदस्य राष्ट्रीय विधि मानव अधिकार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा का सम्मान माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन पर हुआ। प्रारंभ में सांसद विवेक तन्खा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। शहर जिला कांग्रेस कार्यक्रम आंदोलन अभियान समिति के संयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने विवेक तन्खा को नवदुर्गा के अवसर पर भगवती दुर्गाजी का भव्य स्मृति चित्र शाॅल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अ.भा. कांग्रेस विधि मानव अधिकार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक विवेक तन्खा ने कहा कि आज भारत में प्रजातंत्र खतरे में है, सुप्रीम कोर्ट के मान. न्यायमूर्तियों द्वारा जनता की अदालत में यह संदेश दिया है कि प्रजापतंत्र के अंतर्गत लोकतंत्र के अधीन लोकसभा न्यायपालिका, सीबीआई जैसी अनेक संस्थाएं कार्य कर रही है, इन संस्थाओं केा अपने अधीन करके केन्द्र सरकार प्रजातंत्र को खत्म करने की साजिश कर रही है, कांग्रेसजनो का यह कत्र्वय होना चाहिये, जिस प्रकार से कांग्रेस ने देष के आजादी के अंादोलन में अपनी कुर्बानी बलिदान देकर देश को आजाद कराया उस भावना के अनुरूप कंाग्रेसजनों को जंगी आंदोलन करना चाहिये और इसका शंखनाद 28 अप्रैल को पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में ग्वालियर मंे होगा। अभिभाषकों के साथ सभी कांग्रेसजन प्रजातंत्र बचाओ भारत का लोकतंत्र बचाओ का संकल्प लेकर साम्प्रदायिक शक्तियों से प्रजातंत्र को बचाने के लिये संघर्ष का रास्ता कांग्रेसजन अपनायेंगे।
सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, राकेश नारायण दीक्षित एड, महाराज सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष इस्माईल खां पठान, सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, श्रीमती कमलेश कौरव, किषन मुदगल, अशोक प्रेमी, अमर सिंह माहौर एड, उदल सिंह, श्याम सिंह, सुरेन्द्र परमार चच्चू, प्रेमनारायण यादव, जिला विधि मानव अधिकार संघ के अध्यक्ष पीपीएस वजीता, मप्र अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक प्रभूदयाल जौहरे, संगठन मंत्री इंन्द्रजीत सिंह, सुनील श्रीवास पप्पू, वीर सिंह तोमर, श्रीमती विद्यादेवी कौरव, प्रवक्ता आनंद शर्मा, महादेव अपौरिया, केसी सिंह राजपूत, नूरआलम वारसी, पंकज शर्मा, गुरूमुख करोसिया, ब्लाॅक अध्यक्ष नवीन भदकारिया, एनपी आर्य, शोभाराम माहौर, एमके कुरेशी, वीएल उमरैया, रामस्वरूप वरैया, उमाशंकर सोनी, सरमन राय, प्रयाग सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे। संचालन संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने किया।