बकाया सम्पत्तिकर जमा न करने पर कुशवाह मैरिज गार्डन पर लगाया ताला
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर डोर टू डोर पंहुचकर बडे सम्पत्तिकर बकायदारों से सम्पत्तिकर की वसूली की जा रही है। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में निगम के अमले द्वारा अभियान चलाकर 40 लाख से अधिक सम्पत्तिकर वसूल किया गया।
अपर आयुक्त सम्पत्तिकर रिंकेश वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा बुधवार को वार्ड 57 में मनीष अग्रवाल लोहिया बाजार द्वारा 4 लाख का चैक जमा कराया गया। वार्ड 32 में शुभमंगल ग्रह निर्माण समिति फूलबाग रोड द्वारा 1 लाख 84 हजार रुपए का चैक जमा कराया गया। वार्ड 30 में रोहित वाधवा कैलाश विहार द्वारा 1 लाख 24 हजार रुपए का चैक जमा कराया गया। वार्ड 5 में सूरज मैरिज गार्डन सागरताल रोड द्वारा 1 लाख 51 हजार 720 रुपए का चैक जमा कराया गया। वार्ड 18 में 1 लाख 8 हजार रुपए का चैक जमा कराया गया। वार्ड 59 में 1 लाख का चैक जमा कराया गया। वार्ड 38 में कुशवाह मैरिज गार्डन बिजली घर रोड गोल पहाडिया पर 44 हजार रुपए सम्पत्तिकर बकाया होने पर ताला डालने की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही निगम के अमले द्वारा विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर बकायदारों से सम्प्त्तिकर वूसली की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त जगदीश अरोरा, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी उत्तम जखेनिया, रामप्रकाश शर्मा, मदाखलत अधिकारी महेन्द्र शर्मा, वसूली प्रभारी राजेन्द्र कुशवाह, लोकेन्द्र चैहान, योगेश श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण यादव, महेश कुशवाह, महेश पाराशर, नन्दकिशोर कदम सहित सभी संबंधित कर संग्रहक एवं मदाखलत दस्ता उपस्थित रहा।