आजम के खिलाफ महिला सांसदों का हल्ला बोल, स्मृति-मिमी से लेकर निर्मला ने की निंदा
लोकसभा में कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई महिला सांसदों ने आजम पर एक्शन की मांग की.
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के द्वारा गुरुवार को भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर जो टिप्पणी की गई, उसपर शुक्रवार को भी लोकसभा में जमकर बवाल हुआ. लोकसभा में कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई महिला सांसदों ने आजम पर एक्शन की मांग की.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा कि मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, यह मामला न सिर्फ महिला से जुड़ा है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है और इसपर सख्त संदेश जाना चाहिए. स्मृति ईरानी ने कहा कि कल यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है. महिला किसी भी पक्ष की हो इस सदन का विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है. आजम खान ने इस्तीफे की बात कहकर ड्रामा किया है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी आजम खान के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार संसद में आई थी, तो हर किसी ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया था. लेकिन अब जिस तरह की बात सामने आई है, वह बिल्कुल गलत है. मिमी ने कहा कि कोई भी सदन में खड़ा होकर महिला के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं कर सकता है, आप स्पीकर से नहीं कह सकते हैं कि मेरी आंखों में देखें. उन्होंने कहा कि सदन को एक साथ होकर इस पर फैसला लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश से सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी आजम खान के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि कल के बयान के बाद लोकतंत्र का मंदिर ही नहीं बल्कि पूरा देश शर्मशार हुआ है, हम लोकतंत्र में इतनी आस्था रखते हैं तो वहां हमने कैसे नुमाइंदे चुनकर भेजा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस तरह के बयान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हम लोग यहां पर महिला और चेयर का सम्मान करने के लिए बैठे हैं.
इन सभी सांसदों के अलावा भी अमरावती से सांसद नवनीत राणा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले ने भी आजम खान के बयान की निंदा की. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद रमा देवी ने भी आजम खान से माफी मांगने की मांग की थी.