महापौर ने पेश किया 51 करोड़ घाटे का बजट
ग्वालियर । नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन बुधवार को सभापति राकेश माहौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने निगम परिषद की बैठक में अपने कार्यकाल का चैथा बजट प्रस्तुत किया।
बजट पेश करते हुये महापौर ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिये आयुक्त द्वारा प्रेषित आय-व्यय पत्रक में आय रूपये 15,15,59,97,500 (पन्द्रह अरब, पन्द्रह करोड़, उन्सठ लाख, सन्तानवे हजार, पांच सौ) तथा व्यय रूपये 15,55,15,57,500 (पन्द्रह अरब, पचपन करोड़, पन्द्रह लाख, सत्तावन हजार, पांच सौ) एवं राजस्व आय की 5 प्रतिशत रक्षित निधि रुपये 12,04,69,375 (बारह करोड़, चार लाख, उनहत्तर हजार, तीन सौ पिचहत्तर) सम्मिलित कर कुल व्यय रुपये 15,67,20,26,875 (पन्द्रह अरब, सढ़सठ करोड़, बीस लाख, छब्बीस हजार, आठ सौ पिचहत्तर) दर्शाते हुये शुद्ध घाटा रूपये 51,60,29,375 (इक्यावन करोड, साठ लाख, उन्तीस हजार, तीन सौ पिचहत्तर) है। बजट के उपरांत सभापति माहौर ने कहा कि 23 मार्च कार्यालयीन समय तक संशोधन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा 27 मार्च को दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने बजट भाषण में कहा कि मेरे कार्यकाल का यह चैथा बजट है जिसको मैं आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मेरा प्रारम्भ से यही प्रयास रहा है कि ग्वालियर के नागरिकों ने जिस विश्वास के साथ मुझे और मेरे पार्षद साथियों को चुनकर भेजा है उस पर पूर्ण रूप से सफल हो सकूँ। विगत तीन वर्ष ग्वालियर नगर के लिये उपलब्धियों के वर्ष रहे हैं। विगत वर्षों में ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर ने प्रशंसनीय प्रगति की है। ग्वालियर को सम्पूर्ण भारत में 27वां स्थान प्राप्त हुआ, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है।
स्वच्छता के क्षेत्र में तेजी से सुधार करने वाले पश्चिमी क्षेत्र के नगरों में ग्वालियर को प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है, इसका श्रेय ग्वालियर के सभी नागरिकों, भाईयों-बहिनों, युवाओं, हमारे सम्मानीय पार्षदों एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को जाता है जिनके अथक प्रयासों से हम यह मुकाम हासिल कर सके। स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत वर्तमान में गतिशील स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 आॅनलाइन सिटीजन फीडबेक के अन्तर्गत भी ग्वालियर को प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है। इस हेतु हमारे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिनरात जुटकर कार्य किया गया है। इन प्रयासों में ग्वालियर के स्वच्छता दूतों का योगदान सराहनीय है।ग्वालियर नगर तेजी से विकास की ओर अग्रसर है व आने वाला समय असीम सम्भावनाओं से भरा हुआ है।