जम्मूतवी-मुम्बई ग्रीष्मकालीन ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में उपलब्ध कराया जाए : चेम्बर

ग्वालियर । उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 24 ग्रीष्मकालीन स्पेशल यात्री गाड़ियों को संचालित किए जाने के निर्णय का चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत करते हुए उ. म. रे. के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर, माँग की है कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में एक ट्रेन जम्मूतवी-मुम्बई है, जो कि व्हाया ग्वालियर संचालित होगी, परन्तु यह ट्रेन ग्वालियर में रुकेगी नहीं, आगरा से सीधे यह ट्रेन झाँसी में ही रुकेगी । अतः इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में उपलब्ध कराया जाए।
चेम्बर के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष यश कुमार गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि जम्मूतवी-मुम्बई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन जो कि ग्वालियर स्टेशन पर होकर गुजरेगी परन्तु उक्त ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में नहीं होने से ग्वालियरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा, जबकि ग्वालियर से मुम्बई से लिए नियमित रूप से केवल दो ही ट्रेन उपलब्ध हैं और इन दोनों ही ट्रेनों में प्रत्येक समय यात्रियों का काफी अधिक दबाव रहता है । चेम्बर द्वारा उ. म. रे. के महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल यात्री गाड़ियों का ग्वालियर स्टेशन पर स्टॉपेज आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जम्मूतवी-मुम्बई ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन हो, जिससे मुम्बई एवं मुम्बई की ओर जाने वाले यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन का लाभ मिल सके । इससे रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी । साथ ही, ग्वालियर अंचल के यात्रियों की ग्रीष्मकालीन आवश्यकताओं की पूर्ति भी संभव हो सकेगी ।