उपनगर ग्वालियर में 16 बड़ी पेयजल टंकियों का निर्माण होगा : पवैया
ग्वालियर । उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत अमृत योजना के तहत लगभग 15 करोड़ की लागत से 16 पेयजल टंकियाँ मंजूर हुई हैं। इन टंकियों का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। पेयजल की तात्कालिक समस्या के समाधान के लिये भी उपनगर ग्वालियर के हर मोहल्ले का सर्वे कर पाइपलाईन, स्पॉट सोर्स तथा टैंकर के जरिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कही। श्री पवैया सोमवार को यहाँ लक्ष्मीबाई कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल परिसर में पेयजल टंकी के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
दस लाख लिटर क्षमता वाली इस पेयजल टंकी का निर्माण लगभग एक करोड़ तीन लाख की लागत से होगा। टंकी का निर्माण पूर्ण होने पर सम्पूर्ण लक्ष्मीबाई कॉलोनी सहित पड़ाव व गाँधीनगर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होगी। टंकी निर्माण के साथ-साथ जरूरत के मुताबिक पेयजल लाईन भी बिछाई जायेगी। पेयजल टंकी व पाइप लाईन बिछाने का काम लगभग 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने कहा कि अमृत योजना के तहत सर्वाधिक पेयजल टंकियाँ ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बन रही हैं। इन टंकियों का काम पूर्ण होने पर उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के हर घर में तिघरा का पानी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीबाई कॉलोनी की तरह जल्द ही रविनगर में भी पेयजल टंकी का भूमि पूजन किया जायेगा।
पवैया ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्टनगर लक्ष्मीपुरम, नवीन जीएलएसआर इस्लाम पहाड़ी, विनयनगर विनेश्वर पार्क, बारहबीघा चंदननगर में आठ – आठ लाख लिटर क्षमता वाली पेयजल टंकियाँ मंजूर हुई है। इसी तरह केवीएम कॉन्वेंट के समीप, तानसेननगर छापरिया पार्क व लक्ष्मीबाई कॉलोनी में 10 – 10 लाख लिटर क्षमता, रेशममिल में 12 लाख लिटर, माता मंदिर रविदास नगर, चंदननगर मोहिता गार्डन के पास व साकेत नगर पार्क में सात – सात लाख लिटर, पीएचई कॉलोनी में 18 लाख, झलकारी बाई कॉलेज परिसर में 10 लाख व माता मंदिर रविदास नगर में तीन लाख लिटर क्षमता वाली पेयजल टंकी बनेगी। इस अवसर पर गंगादास शाला के संत रामसेवक महाराज तथा राजेन्द्र शर्मा, अरूण कुलश्रेष्ठ, योगेश जैन, दारासिंह सेंगर, गजेन्द्र सिंह राठौर एवं लक्ष्मीबाई कॉलोनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एम एल अरोरा सहित स्थानीय नागरिकगण मौजूद थे।
पानी की बूँद – बूँद बचाने की अपील
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस मौके पर पानी की एक – एक बूँद सहेजने की अपील की। उन्होंने कहा प्रदूषण रोकना और पानी का संरक्षण व संवर्धन करना समाज की जवाबदेही है। यदि हम पानी इसी तरह बर्बाद करे रहे तो आगे चलकर भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। पवैया ने कहा कि भू-जल संरक्षण के साथ-साथ यदि शहर में कहीं भी कोई टोंटी खुली दिखाई दे तो हम सबकी जिम्मेदारी है कि उसे बंद करें।