शारीरिक शिक्षा संस्थान में कार्यशाला शुरू
ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में हाॅकी आॅफिसिएटिंग क्लिनिक विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज प्रो. एस. मुखर्जी (प्रभारी कुलपति, एलएनआईपीई) के मुख्य आतिथ्य में संस्थान के पुस्तकालय सभागार में हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन (अंर्तराष्ट्रीय अंपायर व राष्ट्रीय अंपायर मैनेजर) रहें। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. एस. मुखर्जी ने विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन का कार्यशाला के संस्थान आगमन पर धन्यवाद व स्वागत किया।
प्रो. मुखर्जी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाॅकी इंडिया व हाॅकी मध्य भारत के सहयोग से हो रहा हैं। कार्यशाला के आयोजन सचिव डाॅ. ब्रिजकिशोर प्रसाद (सहायक प्राध्यापक, एलएनआईपीई, ग्वालियर) हैं। शुभांरभ समारोह के उपरांत आज का पहला सत्र आरंभ हुआ जिसमें हाॅकी के मूल व नवीनतम नियमों की व्याख्या की गई। हर्षवर्धन ने प्रतिभागियों को मूल नियमों में मैच व उसके परिणाम के विवरण को दस्तावेज में तैयार करने, गेंद के फील्ड लाइन से बाहर जाने व उसे वापस फील्ड लाइन के अंदर लाने इत्यादि के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। नवीन नियमों के अनुसार हाॅकी खेल के मुख्य परिवर्तन के बारे में भी हर्षवर्धन ने प्रतिभागियों को अवगत कराया जिनमें मुख्यतः- ग्रीन कार्ड, 5 मीटर नियम, गोलकीपर विशेषाधिकार व खेल के समय परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की। सायंकालीन सत्र में हर्षवर्धन ने आॅफिसिएटिंग के सिद्धान्तों व खेल के संकेतो पर प्रतिभागियों कोे व्यावहारिक ज्ञान दिया।