स्मार्ट फोन वितरण समारोह में पवैया आएंगे
ग्वालियर। शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर में किया जाएगा। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम १७ मार्च शनिवार को सुबह दस बजे से होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपीएस जादौन ने बताया कि इस स्मार्ट फोन वितरण समारोह में साइंस कालेज के साथ ही केआरजी कालेज, डॉ. भगवत सहाय कालेज, शासकीय विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार , संस्कृत महाविद्यालय आदि के ४८२९ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह , महापौर विवेक शेजवलकर, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कलेक्टर राहुल जैन, एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. केएस सेंगर मौजूद रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि उक्त महाविद्यालयों में वर्ष २०१६-२०१७ में ६२३२ छात्र-छात्राएं हैं जिसमें से ४८२९ ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। शेष को महाविद्यालय में ही स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में डॉ. एके शुक्ला, डीपीराय श्रीवास्तव, डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. सुरेश गुप्ता मौजूद रहे।