यूपी में हार के बाद मप्र में गहन चिंतन

उत्तर प्रदेश में हाल ही में दो लोक सभा के चुनावों में हार मिलने के बाद से मध्यप्रदेश में भी भाजपाईयों की चिंताएं बढ़ गई है। इस वर्ष नवंबर में मप्र में भी विधानसभा के आम चुनाव हैं। वहीं उप्र के चुनावों के परिणाम के बाद पार्टी में अभी से चिंताएं बढ़ गई है।
उधर राज्य में कर्मचारियों के लगातार आंदोलन का दबाब पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी कई अन्य बातों से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चिंतित है। वहीं नेतृत्व अब ऐसा प्रयास करने का प्रयास कर रहा है जिससे कम से कम पार्टी के कार्यकर्ता चुनावों तक सक्रिय रहें। नेतृत्व की चिंता इसलिए भी सता रही है क्योंकि राज्य में कांग्रेस काफी दिनों से सक्रिय होकर उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। अब देखना है कि पार्टी की सीक्रेट इकाई संघ का क्या फीड बैक उप्र के चुनावों के बाद आता है उसके बाद ही मध्यप्रदेश में पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर चुनावों के लिए कमर कसेगी। इसका इंतजार रहेगा।
दरबारीलाल.....................