किसान आंदोलन के पीछे सीएए-एनआरसी व दंगा भड़काने वाली ताकतें, आंदोलन हाईजैक करने की कोशिश- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
जबलपुर. पंजाब से शुरू होकर दिल्ली में पहुंचे किसान आंदोलन को लेकर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में सीएए-एनआरसी और दंगा भड़काने वाली ताकतें सक्रिय है। दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है इसका हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है लेकिन उकसाने वाले असामाजिक तत्व इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे है।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि किसान आपसी बातचीत और समन्वय के बीच बार-बार गतिरोध पैदा कर रहे है। गृहमंत्री ने आरोप लगाए कि किसान आंदोलन के पीछे वहीं ताकतें है जो सीएए और एनआरसी आंदोलन के पीछे थीं। वहीं गृहमंत्री ने मप्र विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों की भी जानकारी दी और कहा कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों और प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।