ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल पहुंचने से पहले विरोध, पोस्टर फाड़े-पोती स्याही
कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज भोपाल में जोरदार स्वागत होगा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के स्वागत की काफी तैयारियां की हैं, शहर को पोस्टरों से सजाया गया है. लेकिन भोपाल में लगे इन्हीं पोस्टरों पर स्याही गिरा दी गई है.
गुरुवार को सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है, भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया और जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर लगी है उसपर स्याही फेंक दी.
एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो
बता दें कि आज दोपहर करीब तीन बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचेंगे, यहां एयरपोर्ट से उनका काफिला भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पहुंचेगा. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे.
बुधवार को ज्योतिरादित्य ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी. ऐसे में वह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचेंगे.
बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य का पार्टी में स्वागत किया. शिवराज ने ट्वीट किया कि स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज. जिसके बाद सिंधिया ने भी उनके साथ काम करने की खुशी जताई.
ज्योतिरादित्य के इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में कई स्तर के नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने का ऐलान कर दिया और वह शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे.
कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे सिंधिया
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि 2018 में जिन वादों के साथ सरकार बनाई गई थी, उन्हें पूरा नहीं किया गया है. इसी के साथ अब कांग्रेस में नए नेतृत्व को स्वीकारा नहीं जा रहा है.