PM मोदी के जन्मदिन पर BJP बनाएगी नमो गार्डन, कांग्रेस ने पूछा- सरकारी खर्च पर क्यों हो रहा बर्थडे सेलिब्रेशन

आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर बीजेपी के नमो गार्डन बनाने के ऐलान पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सरकारी खर्चे पर इवेंट करने और जनता की अनदेखी का आरोप लगाया है. बीजेपी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सभी 1070 मंडल में नमो गार्डन बनाएगी. इन नमो गार्डन में 71 पौधे 17 सितंबर के दिन ही रोपे जाएंगे.


खास बात ये है कि नमो गार्डन के लिए ज़मीन जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा, जबकि पौधों का इंतजाम वन विभाग करेगा. बीजेपी की इसी तैयारी पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकारी बंदोबस्त पर आयोजन करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.


कांग्रेस का आरोप
नमो गार्डन बनाने के सवाल पर कांग्रेस ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव का कहना है कि बीजेपी पूरी तरह से इवेंट मैनेजमेंट पार्टी बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जो आयोजन हो रहे हैं, उन्हें सरकारी खर्चे पर कराए जाने के आरोप लगाते हुए अजय यादव ने कहा कि बीजेपी को अब जनता के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं है.