बकाया राजस्व जमा न करने पर जीवाजी क्लब का खाता कुर्क

अन्य खातेदारों की भी जमीन कुर्क हुईं


ग्वालियर । बकाया राजस्व जमा न करने पर जीवाजी क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष का खाता क्र.-143801000008 को सीज करने के आदेश दिए गए हैं। कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं ग्वालियर तहसील के नायब तहसीलदार न्यायालय द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जीवाजी क्लब द्वारा 35 करोड़ 71 लाख 45 हजार रूपए का राजस्व नहीं चुकाया गया है। इस वजह से भू-राजस्व संहिता की धाराओं के तहत कुर्की करने का निषेधात्मक आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह वीर सिंह पुत्र रामलाल, शांति बेवा रामलाल, लीलादेवी बेवा रामस्वरूप, मानसिंह, लाखनसिंह, संजय सिंह पुत्रगण रामस्वरूप व राधा, ज्योति व भूरी पुत्रियाँ रामस्वरूप निवासी मिर्जापुर नगर द्वारा 88 लाख 50 हजार का राजस्व जमा न करने पर उनके स्वामित्व की घाटमपुर मौजे के सर्वे क्र.-90 मिन-6, 91 मिन-1, 91 मिन-2, 92, 93 व 98 की भूमि कुर्क कर ली गई है। इसी प्रकार गोसपुरा मौजे में स्थित सर्वे क्र.-244 रकबा 0.345 हैक्टेयर को कुर्क किया गया है। अशोक गोयल, यश गोयल, पुत्रगण हरिशंकर निवासी दाल बाजार द्वारा एक करोड़ 51 लाख 80 हजार रूपए का बकाया राजस्व जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई है।