प्रदर्शनी सह संगोष्ठी 17 को, नरेन्द्र आएंगे
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा फल, फूल शाक सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी 17 मार्च को कृषि महाविद्यालय ग्वालियर सभागार में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. राज सिंह कुशवाह ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी का शुभारंभ 17 मार्च को सुबह 9 बजे से होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ?नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे एवं अध्यक्षता राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. कोटेश्वर राव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में नगरीय विकास एवं आवासीय मंत्री श्रीमती माया सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह एवं ग्वालियर ग्रामीण विधायक भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे। इस समारोह के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान केन्द्रों की राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में फल, फूल एवं शाक सब्जियों की विभिन्न किस्मों का किसान एवं अन्य प्रतिभागीगण प्रदर्शन करेंगे।