ग्वालियर के व्यापार मेले में रोड टैक्स छूट के आदेश

ग्वालियर. ग्वालियर के व्यापार मेले में नए साल 2025 का पहला मंगलवार व्यापारियों के चेहरे पर खुशी लेकर आया है। शाम के बाद सैलानियों की भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। रात तक मेले के झूला सेक्टर में चहल-पहल नजर आई। लोगों ने अलग-अलग झूलों का लुत्फ उठाया, इतना ही नहीं पहली बार झूला सेक्टर के अलावा अन्य छत्री व सेक्टर में सैलानियों की भीड़ नजर आई। यहां भी सैलानियों से मेला जैसा लगा। अब लगभग पूरा मेला अपने रूप में आ रहा है। सिर्फ ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में अभी भी लोगों को शोरूम तैयार होने का इंतजार है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क व रोड टैक्स पर 50% छूट प्रस्ताव पर मंगलवार को सीएम ने भोपाल बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब दो से तीन दिन में आदेश आ सकता है, जिसके बाद ऐतिहासिक मेला अपने पूरे शबाब पर होगा।