ग्वालियर में हाईवे पर पलटा कंटेनर,ड्राइवर केबिन में फंसा

ग्वालियर. घाटीगांव हाईवे पर एक बेकाबू कंटेनर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर को सीधा कर चालक को बाहर निकाला। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारण के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।
घाटीगांव थाना प्रभारी जीवन लाल माहौ ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवपुरी की तरफ से आ रहा एक कंटेनर सिमरिया टांका के पास हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि कंटेनर केबिन में फंसा हुआ है। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक कृष्ण मुरारी, शैलेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा व एफआरवी पायलट नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद दो जवानों को सडक पर तैनात किया जिससे कोहरे में ट्रक से अन्य वाहन ना टकरा जाएं। वहीं अन्य जवानों व अफसरों ने पहले ट्रैक्टर की मदद से कंटेनर को सीधा कराने का प्रयास किया। जब बात नहीं बनी को क्रेन की मदद से उसे हटवाया गया।