शहर में नए साल का जश्न, रात 10 बजे बंद होंगे डीजे, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जाना होगा हवालात

ग्वालियर. नए साल के जश्न के लिए होटल-रेस्टोरेंट तैयार है। कोई हुडदंग न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए है कि कहीं पर भी रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजना चाहिए। बिना आबकारी लाइसेंस के कॉकटेल पार्टी अॅरेंज नहीं होनी चाहिए। इसके लिए शाम से ही गाडियों की चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। पुलिस ब्रीथ एनलाइजर लेक चेकिंग करेगी। पुलिस ने शहर के होटल, रिसोर्ट और पब संचालकों के साथ भी बैठक कर साफ निर्देश दे दिए है। नए साल पर आमजन को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। लगभग 1500 जवान और अफसर सडकों पर मुश्तैदी के साथ तैनात किए जा रहे है। हर चौराहे औ तिराहे पर पुलिस चेकिंग करेगी।
एक सैकड़ा से ज्यादा फिक्स पिकेट
सुरक्षा को देखते हुए शहर और देहात में एक सैकड़ा फिक्स पिकेट लगाए जाएंगे। करीब 80 पुलिस मोबाइल गलियों से लेकर हाईवे तक चेकिंग और निगरानी करेंगी। होटल और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है और फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारी करेंगे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग
थाना प्रभारी मोबाइल और चेकिंग पॉइंट पर तैनात रहेंगे। एएसपी, सीएसपी और दूसरे अफसर लगातार गश्त कर फील्ड में निकले पुलिस बल, चौराहों – तिराहों पर चेकिंग और नाकों पर नाकाबंदी टीम के कामों की मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस की टीम 10 से 12 प्रमुख पॉइंट पर ब्रीथ एनालाइजर लेकर चेकिंग करेगी।
किला और मॉल पर भी रहेगी नजर
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग मॉल, किला और अन्य प्लेस पर पहुंचते हैं। ऐसे स्थानों की लिस्ट तैयार कर पुलिस वहां भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर रही है। नए साल के पहले दिन किला, चिड़ियाघर, मॉल में युवा काफी संख्या में जश्न मनाने पहुंचते हैं।