निगम मुख्यालय में हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित

ग्वालियर – सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय में स्थित भूतल में आगजनी की घटना घटित हुई। आगजनी की घटना की जांच किए जाने हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार नगर निगम मुख्यालय में स्थित भूतल में आगजनी की घटना की जांच किए जाने हेतु 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष विजय राज अपर आयुक्त, सदस्य मुनीश सिंह सिकरवार अपर आयुक्त, सदस्य संजय गोयल कार्यालय अधीक्षक सा.प्र. विभाग करेगें। उक्त जांच समिति आगजनी की घटना के कारण एवं उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए जांच प्रतिवेदन 3 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेगें।