चीन से फिर उठ रही कोरोना जैसी तबाही की लहर, रहस्यमयी वायरस से मचा हाहाकार

चीन से उठी कोरोना लहर की तबाही दुनिया देख चुकी है. कोरोना ने चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में कत्लेआम मचाया. चीन के वुहान शहर का कोरोना वाला रहस्य आज तक रहस्य ही है. कोरोना महामारी के पांच साल हो गए. इस बीच चीन में एक और तबाही की लहर उठती दिख रही है. कोरोना के बाद चीन को एक और रहस्यमयी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. जी हां, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है. इसकी वजह से चीन में फिर से कोरोना जैसा नजारा दिख रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. श्मशान घाट भी भर चुके हैं.

चीन का यह सच सोशल मीडिया पर अब आग की तरफ फैल रहा है. कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा है कि यह नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है. चीन पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का तो यह भी दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट भी अब भर चुके हैं. लोग इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि चीन में एचएमपीवी, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं. चीन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अब भी इस वायरस को लेकर बहुत कुछ सही से बता नहीं रहा.

कौन हैं सॉफ्ट टारगेट
इस वायरस का सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. कोरोना के भी सॉफ्ट टारगेट यही थे. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है. हेल्थ अफसरों ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और मास्क पहनकर रहें. साथ ही बार-बार हाथ को सैनिटाइज करते रहें.

फिर कुछ छिपा तो नहीं रहा चीन?
चीन के एक अन्य अधिकारी कान बियाओ के मुताबिक, सर्दी और वसंत में चीन कई तरह की सांस की बीमारियों से प्रभावित हो सकता है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस साल मामलों की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में कम होगी. हाल ही में पाए गए मामलों में राइनो वायरस और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस जैसे रोगजनक शामिल हैं. 14 साल से कम उम्र के लोगों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. इसके लक्षण सर्दी जुकाम जैसे ही होते हैं.