1 जनवरी से UPI के नियमों में होगा बदलाव

इंदौर. 1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा करेगा। यह ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं देगा। उनकी लेनदेन की क्षमता में सुधार करेगा। इस कदम से UPI के जरिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन हो सकेगा। नए नियमों के अनुसार UPI 123Pay के लिए लेनदेन सीमा बढ़ाई जाएगी। इसमें अन्य नई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी, जो ग्राहकों के लिए लाभकारी होंगी।
UPI 123Pay के लिए बढ़ी हुई सीमा
UPI 123Pay के जरिए फीचर फोन यूजर्स के लिए दैनिक लेनदेन सीमा जनवरी 2025 से दोगुनी होकर 10,000 रुपये हो जाएगी, जो पहले 5,000 रुपये थी। यह अपडेट यूजर्स को बड़ी राशि के लेनदेन करने की सुविधा देगा।
स्मार्टफोन-आधारित UPI प्लेटफार्मों की सीमा अपरिवर्तित
PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे स्मार्टफोन-आधारित UPI प्लेटफार्मों के लिए लेनदेन की सीमा पहले की तरह बनी रहेगी। उपयोगकर्ता प्रति दिन 1 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं। इस दौरान विशेष परिस्थितियों में जैसे- कॉलेज की फीस या अस्पताल के बिलों का भुगतान के लिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान संभव हो सकेगा।
UPI सर्कल फीचर का विस्तार
UPI सर्कल फीचर पहले केवल BHIM ऐप पर था। अब जनवरी 2025 से सभी UPI-समर्थित प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार को सेकेंडरी यूजर्स के रूप में जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे बैंक खाते के बिना भुगतान संभव हो जाता है।