पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में आखिरी सांस ली. उनके निधन की सूचना से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. केंद्र सरकार ने आज यानी 27 दिसंबर को होने वाले सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. साथ ही सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. उधर, कांग्रेस ने भी अपने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

दरअसल, डॉ. मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 28 दिसंबर को किया जाएगा. केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. इसका मतलब है कि 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक रहेगा. कांग्रेस ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को सात दिन के लिए रद्द कर दिया है.