अंतिम यात्रा पर निकले मनमोहन सिंह, पीछे-पीछे उमड़ा जनसैलाब
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड लाया गया है. सुबह से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के आने सिलसिला शुरू हो गया था. नम आंखों से देश उनको विदाई दे रहा है. बता दें कि 9:30 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस के हेडक्वार्टर लाया जा रहा है. कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. मनमोहन सिंह विद्वान है, लेकिन हम दुःखी है कि इतने बड़े सपूत को निगमबोध घाट में भेजा जा रहा है.
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले वीवीआईपी गेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने आम पब्लिक को प्रतिबंधित मार्गों पर न जाने की सलाह दी. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबंध और डायवर्जन हो सकता है.
उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 92 वर्ष थी. देर रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने देश पूरे देश में और अलग-अलग कई राज्यों ने 7 दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है. डॉ सिंह की आज शनिवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.