सौरभ एवं आकाश को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर – लोकायुक्त द्वारा सौरभ तोमर विनियमित (कुशल) तत्कालीन कार्यरत कर संग्रहक वार्ड क्रमांक 52 एवं आकाश कुशवाह दैनिक वेतन भोगी के विरुद्ध ट्रेप की कार्यवाही की गई है। आपके उक्त कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई है। जिस कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त के जारी आदेशानुसार सौरभ तोमर विनियमित (कुशल) तत्कालीन कार्यरत कर संग्रहक वार्ड क्रमांक 52 एवं आकाश कुशवाह दैनिक वेतन भोगी के संबंध में विभिन्न माध्यम (सोशल मीडिया, समाचार पत्रो) से ज्ञात हुआ है कि लोकायुक्त ग्वालियर द्वारा आपके विरूद्ध ट्रेप की कार्यवाही की गई है। आपके उक्त कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई है।
आपका उक्त कृत्य स्वेच्छाचारिता, भृष्टचार किये जाना प्रदर्शित करता है एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।
अतः क्यों न उक्त कृत्य के लिये आपके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाये। उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण अन्दर 03 दिवस अद्योहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें