ग्वालियर में पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर 4 युवकों को पकड़ा, राइफल-पिस्टल बरामद
ग्वालियर. महाराजपुरा इलाके में आधी रात को तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियों को पुलिस ने रूकने का संकेत दिया तो चालक ने गाडी की रफ्तार और तेज कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और कुछ दूरी पर एक होटल के पास स्कॉर्पियों खडी मिली। वहीं पास खडी दूसरी कार में युवक कुछ सामान रखते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने स्कॉर्पियों चालक समेत चार युवकों को हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से दो राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई। ये हथियार लाइसेंसी थे लेकिन लाइसेंस युवकों के नाम पर नहीं थे। हथियारों के नाम से मेल न खाने के कारण पुलिस ने चाारें युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि युवक इन हथियारों के साथ किस उद्देश्य से घूम रहे थे। मामले की जांच जारी है।