पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज से कूंदा युवक, जेएएच के आईसीयू में कराया भर्ती

ग्वालियर. शुक्रवार की दोपहर एक युवक 25 फीट ऊंचे रेलवे ओवर ब्रिज से कूंद गया। युवक की पहचान राजस्थान के बरा निवासी राजेश लाल के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में जयारोग्य चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया है। घटना से पहले उसे काफी देर तक पुल पर बैठा देखा गया है। वह काफी गुमसुम नजर आ रहा था। युवक के सिर सहित पूरे शरीरी में चोट लगी है। हालत नाजुक है, अभी युवक बेहोश हालत में है।
सूचना मिली-युवक आरओबी से गिरा
पड़ाव टीआई रोहित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक युवक पड़ाव आरओबी से गिर गया हे। सूचना मिलते ही पुलिस जवान होटल लैण्डमार्क के पास वाली साइड पर पहुचे थे। यह एक युवक जमीन पर घायल हालत में पड़ा मिला। तत्काल ही डायल 100 से उसे इलाज के लिये भेजा गया है। टीआई ने बताया कि जांच पता चला है कि युवक बरा राजस्थान निवासी 25 साल का राजेश पुत्र मोहनलाल है। उसकी गंभीर हालत के कारण अभी पता नहीं चल सका है। किस वजह से उसने पुल से छलांग लगाई है। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती करा गया है।
कूदने का पूछा तो फिर बेहोश हो गया
युवक को अस्पताल में कुछ समय के लिए होश आया था। पुलिस ने पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन नाम पता बताने के बाद जब उससे कूदने का कारण पूछा तो वह फिर से बेहोश हो गया। फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे कारण का पता चल सके।

पुलिस बोली
एक युवक पुल से कूूंद गया था। जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को पड़ाव पुलिस ने उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार आने के बाद उससे पूछताछ की जा सकेगी।