मां के सामने ही कार ने मारी टक्कर से उछलकर गिरा, 24 घंटे मौत से संघर्ष अंततः दम तोड़ दिया
ग्वालियर. मां के सामने हाईस्पीड कार उसके 8 वर्षीय बेटे को टक्कर मारते हुए निकल गयी। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे की जिन्दगी के लिये संघर्ष करने के बाद मंगलवार की शाम को मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना सोमवार को बड़ागांव इलाके में हाइवे पर हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मासूम की मां के साथ दीवाली की भाईदूज पर माम के यहां आया हुआ था और लौटते वक्त यह घटना घटित हुई।
मुरैना के माता-बसैया निवासी सुमन पत्नी राजवीर जाटव का मायका ग्वालियर के बड़ागांव में है। दीवाली के बाद भाईदूज पर सुमन अपने 8 वर्षीय बेटे मुनेश के साथ बड़ागांव में अपने भाई के घर आयी थी। भाईदूज पर पूरे परिवार ने एक साथ त्योहार मनाया। अगले दिन सोमवार का ेवह बेटे मुनेश के साथ वापिस ससुराल मुरैना जाने के लिये निकली थी। सुमन के भतीजे कोमल ने उन्हें हाईवे तक छोड़ा। यहां से उन्हें टेंपो से बस स्टैंड तक जाना था। सुमन अपने भतीजे से बात कर रही थीं और उनका बेटा हाईवे पर कुछ दूरी पर खड़ा था। इतने में कार (HR98 G-9225) ने मुनेश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा हवा में उछला और सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला।
आईसीयू में एडमिट था मासूम
अपने बेटे को गंभीर घायल देखकर सुमन की हालत बिगड़ गई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनेश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन, मामा, पिता और परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए।मुनेश को डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया था। यहां पर 24 घंटे जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।