नगरनिगम कार्यालय अधीक्षक को बर्खास्त करने का लिया निर्णय-MIC
ग्वालियर. मेयर इन काउंसिल(एमआईसी) ने एक हजार बिस्तर अस्पतला के पास सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले में राजस्व विभाग के कार्यालय अधीक्षक लोकेन्द्र चौहान को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। अपर आयुक्त विजयराज और उपायुक्त सुनील चौहान का इस मामले में कार्य संतोषजनक नहीं होने पर शासन को लिखने के आदेश आयुक्त अमन वैष्णव को दिये हैं।
बालभवन के टीएलसी कक्ष में एमआईसी की बैठक महापौर डॉ. शोभा सिकरबार की अध्यक्षता हुई। इसमें एक हजार बिस्तर के अस्पताल के पास सरकारी स्कूल की जमीन के मामले में एमआईसी ने सख्त फैसला लिया है। इस जमीन को खुर्द-बुर्द कर निगम ने एक हाल और दुकानें निकालकर बेच दी। इसकी जांच एमआईसी द्वारा गठित समिति ने की है। इस जांच रिपोर्ट पर एमआईसी ने निर्णय लिया है। बैठक में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम, गायत्री मण्डलेलिया, आयुक्त अमन वैष्णव और अपर आयुक्त विजय राज आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
एमआईसी का माहौल गरमाया
एमआईसी सदस्यों ने संविदा पर अधीक्षण यंत्री डाॅ.अतिबल सिंह यादव को लेकर पूर्व में लिए गए फैसले पर अमल नहीं होने के संबंध में आयुक्त से पूछा। उन्होंने बताया कि उनकी एक जांच चल रही है। इसके बाद एक्शन लेंगे। इस पर एमआईसी ने कहा कि उनकी वाहन आदि सुविधा हटाई जाएं। इस पर एमआईसी का माहौल गरमाया। उन्होंने कहा जल्द नया व्यक्ति रखेंगे।
जमीन को खुर्द-बुर्द करने पर लिया है फैसला
सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द मामले की जांच एमआईसी ने की है। इसमें 3 अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय हुआ है। साथ ही कुछ और मामलो में अहम निर्णय हुए हैं। -अवधेश कौरव, एमआईसी सदस्य