तीन तस्कर 03 पिस्टल व 01 कट्टा 24 राउण्ड समेत गिरफ्तार

ग्वालियर। अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम विपेन्द्र सिकरवार है अपने दो साथियों के साथ हथियार तस्करी हेतु ग्वालियर झॉसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास आने वाला है।
क्राईम ब्रांच टीम जब ग्वालियर झांसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास पहुंची तो वहां तीन व्यक्ति बताये हुलिये के एक अपाचे मोटर साइकिल के पास खड़े दिखे। उक्त तीनोें व्यक्तियों ने क्राईम ब्रांच टीम को देखकर दौड़कर भागने का प्रयास किया, भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पूछा तो उन्होने अ पने नाम विपेन्द्र सिकरवार, रामू कुशवाह, लवकुश कुशवाह बताया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों की तलाषी लेने पर पहले व्यक्ति विपेन्द्र सिकरवार के जेब से 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड एवं उसके पीठ पर नीले-हरे रंग का पिटू बैग को चेक करने पर बैग के अंदर 32 बोर की 02 देशी पिस्टल मय दो मैगजीन, दूसरे व्यक्ति रामू कुशवाह के पास से 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय मैगजीन मिली तथा जेब से 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड, एक अपाचे मोटर साइकिल एवं तीसरे व्यक्ति लवकुश कुशवाह के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा जेब से 315 बोर के 20 जिंदा राउण्ड मिले।
गिरफ्तार तस्कर
1. विपेन्द्र सिकरवार पुत्र वीर सिंह सिकरवार निवासी ग्राम खैरोली थाना अमायन जिला भिण्ड।
2. रामू कुशवाह पुत्र मोहरसिंह कुशवाह निवासी ग्राम सिकाटा थाना उमरी जिला भिण्ड।
3. लवकुश कुशवाह पुत्र राकेश सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पचेरा थाना मेहगांव जिला भिण्ड हाल शास्त्री नगर बी ब्लक ग्वालियर रोड भिण्ड।