नियमों का उल्लंघन करने वाले ई.रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही
बिना कलर कोडिंग और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 39 ई.रिक्शा के खिलाफ
ग्वालियर . यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये दो शिफ्टों में ई.रिक्शा का संचालन किया जाने का निर्णय हाल ही में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया था। शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये यातायात पुलिस के अधिकारियों को जिला सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में दोपहर 03 से रात्रि 03 बजे तक पीली पट्टी के पंजीकृत ई.रिक्शा एवं रात्रि 03 से दोपहर 03 बजे तक ब्लू पट्टी के पंजीकृत ई.रिक्शा को दो शिफ्टों में नियमानुसार संचालन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान द्वारा यातायात के समस्त थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्र में रेण्डम चेकिंग कर बिना रजिस्ट्रेशन के ई.रिक्शाए बिना कलर कोडिंग के ई.रिक्शा एवं शिफ्ट का उल्लंघन करने वाले ई.रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी कार्यवही करने हेतु लगाया गया। आज यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ई.रिक्शा चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 119 ई.रिक्शा को पकड़ा गया। जिसमें यातायात थाना कम्पू द्वारा बिना कलर कोडिंग के चल रहे 10 ई.रिक्शा तथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे 09 ई.रिक्शा के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार यातायात थाना मध्य द्वारा बिना कलर कोडिंग के चल रहे 05 ई.रिक्शा तथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे 06 ई.रिक्शा एवं बिना नम्बर के संचालित हो रहे 09 ई.रिक्शा के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा आज की गई कार्यवाही के दौरान कुल 39 ई.रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा सभी ई.रिक्शा चालकों से कलर कोडिंग के अनुसार अपनी शिफ्ट में चलने की अपील की है। नियमों का उल्लंघन करने वाले ई.रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।