अवैध धुलाई सेंटरों के काटे कनेक्शन, डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराई फॉगिंग

ग्वालियर – नगर निगम सीमांतर्गत जल अपव्यय को रोकने के लिए अभियान चलाकर धुलाई सेंटरों को बंद किया जा रहा है। जिसके तहत धुलाई सेंटर को बंद कर लेजम व सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 62 स्थित लाल टिपारा पार्क के पास सोनू कुशवाह, रवि चौहान, शुभम, रामवीर आदि द्वारा अवैध रूप से संचालित बाहन धुलाई सेंटरों पर कार्यवाही कर अवैध कनेक्शनों को काटकर उनकी लेजम, मोटर, कंप्रेसर मशीन एवं वैक्यूम क्लीनर आदि सामान जब्त किया। कार्यवाही के दौरान जलप्रदाय ग्रामीण उपयंत्री श्री सूरज प्रताप सिंह एवं जल प्रदाय टीम एवं मदाखलत दल के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई।
डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराई फॉगिंग
-डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन निरंतर शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अन्य सभी बस्तियों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर रही है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं निगम के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत हेलीपैड कॉलोनी, गोसपुरा नम्बर-2, दीनदयाल नगर एफएल सेक्टर, बीएसएफ कॉलोनी, चंद्रबदनी नाका गली नम्बर-5, शिखाा एनक्लेव आदित्यपुरम, पारस विहार कॉलोनी, विजय नगर, चौडे के हनुमान, आदित्यपुरम डी सेक्टर, गोविंदपुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी, एमएलबी रोड शिंदे की छावनी, कुशाल नगर, तानसेन नगर, निर्धन नगर, विनय नगर, में फॉगिंग कराई गई।