ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी बस जलकर कबाड़
ग्वालियर. शहर के बस स्टैंड पर खडी एक बस में आग लग गई। बल जलकर पूरी तरह कबाड हो गई। आग ने पास ही खडी एक और बस को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते इसके ड्राइवर ने बस को वहां से हटा दिया। आग की लपटों से दूसरी बस में भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि जिस समय बस में आग लगी उस समय उसमें ड्राइवर और यात्री नहीं थे। जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 10 बजे की है।
बता दें कि पडाव थाना स्थित बस स्टैंड पर एक बस धू-धू कर जलने लगी। लपटें इतनी तेज थी कि बस जरा देर में कबाड हो गई। पास ही खडी एक अन्य बस ने भी आग पकड ली थी। इसके ड्राइवर ने स बस को हटाया और पानी डालकर आग बुझा दी। बताया जा रहा है कि जिस बस में पहले आग लगी थी उसमें से कुछ देर पहले ही सवारियों को उतारा गया थ्ज्ञा। सके बाद खाली बस को ड्राइवर ने स्टैंड पर खडा कर दिया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में काला धुआ उठता दिख रहा था। फायर ब्रिगेड की एक गाडी भी मौके पर पहुंची थी। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।