SKV -आईपीएस .सी स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव
ग्वालियर सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह आई.पी.एस .सी स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव के द्वितीय दिवस का भव्य शुभारम्भ हुआ। यह समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज कीनोट स्पीकर के रूप में श्री अंकित नैथानी ,एक मार्केटिंग और संचार प्रोफेशनल हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया रणनीति ब्रांड संचार और रचनात्मक सामग्री विकास में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 90 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस कॉन्क्लेव का मुख्या उद्देश्य छात्र- छात्राओं को पब्लिकेशन के मुख्य बिन्दुओ क्रमशः विषय का चयन, स्पष्ट लेखन शैली, अनुसंधान और शैक्षणिक लेखन, प्रकाशनों के प्रकार, शिक्षण पर प्रभाव, संरचना, संपादन और प्रूफ़रीडिंग,रिपोर्टिंग, पेज डिजानिंग तथा एडिटिंग से अवगत कराना है। छात्र- छात्राओं को पब्लिकेशन के लिए सक्षम बनाना है जिसे वे अपने विद्यालय का पब्लिकेशन सुचारु रूप से कर पाए।
प्रातः कालीन सत्र में शेयर योर एक्सपेर्टीसे: बेस्ट प्रैक्टिसेज इन स्कूल पुब्लिकेशन्स एंड सोशल मीडिया कार्यक्रम में विद्यालयों के द्वारा अपने स्कूल मैगज़ीन के बारे में बताया क्रमशः जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, नॉएडा ने बताया कि उनकी अलग-अलग विभाग में दोनों सी बी ऐस सी तथा आई बी बोर्ड के लिए उनकी अलग-अलग मैगज़ीन निकलती है, सिंधिया कन्या विद्यालय द्वारा उनकी मंथली मैगज़ीन औरा , ईयर बुक , इयरली मैगज़ीन सुरभी निकलती है जो विद्यालय की एडिटोरियल बोर्ड की छात्राओं द्वारा निकाली जाती है ।