लोहा व्यवसाई की दुकान 2.60 लाख रूपये नगद से भरा बैग गायब, चोर 2 मिनट से थैला लेकर हुआ फरार

ग्वालियर. एक लोहा व्यवसाई की दुकान से चोर ने महज 2 मिनट से 2.50 लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया। घटना सोमवार की शाम 4 बजे की है। लेकिन चोरी का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी । घटना शहर के लोहियाबाजार इलाके की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पुलिस ने बैग उठाकर भागने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
गद्दी से गायब हुआ बेग, ग्राहक को सामान देने गये थे
शहर के कोतवाली थाना इलाके लोहियाबाजार निवासी दीपेश गोयल 27, लोहा व्यवसाई है। लोहिया बाजार में ही उनकी रामभरोसे आयरन मर्चेट के नाम से दुकान है। सोमवार की शाम को ज बवह अपनी दुकान पर बैठे थे तब पास में गद्दी पर नगदी से भरा थैला रखा था। इसी बीच एक ग्राहक का कॉल आया । जिसके बाद वह पडोसी की दुकान से एक पाइप लेने गये। वापिस लौटने पर दीपेश ने पाया कि उनका थैला गायब हो गया था। उस थैले में 2.60 लाख रूपये थे। जिनका भुगतान एक पार्टी का करना था।
CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर
दीपेश ने पहले खुद थैले की तलाश की, लेकिन जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें चोर दुकान से थैला उठाकर भागता दिखा। वह कुछ दूर जाकर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।
दो मिनट में अंजाम दी चोरी
चोर ने पूरी वारदात को केवल 2 मिनट में अंजाम दिया। उसने दुकान से बैग उठाया और साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि एक लोहा व्यापारी की दुकान से चोर ने नकदी से भरा थैला चोरी किया है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज मिले है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।