4 वर्षो का इंतजार खत्म-ग्वालियर से कैलारस तक पहुंची मेमू ट्रेन, जुलाई तक पहुंचेगी श्योपुर

ग्वालियर. 4 वर्षो के इंतजार के बाद मेमू ट्रेन रविवार को कैलारस रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन को देखने के लिये लोग बड़ी संख्या में स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंचे। इससे पहले जौरा में केन्द्रीय रेलमंत्री ने वर्चुअली व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन में ग्वालियर से कैलारस के बीच लगभग 2500 यात्रियों ने सफर किया।
आपको बता दें कि 22 मार्च 2020 को नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद हो गया था। केन्द्रीय मंत्री मेमू ट्रेन में सवार होकर जौरा से भटपुरा हॉल्ट स्टेशन तक गये। जबकि नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद शिवमंगल सिंह तोमर मेमू ट्रेन से कैलारस तक पहुंचे।
12 हजार 500 जनरल और स्लीपर कोच बनेंगे-वैष्णव
कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े रेल मंत्री ने कहा कि जुलाई 2025 तक इस ट्रैक पर ग्वालियर से श्योपुर तक ट्रेन चलने लगेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 12,500 जनरल एवं स्लीपर कोच बनाने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस साल बजट में 14,700 करोड़ रुपए का प्रावधान मध्य प्रदेश में रेल के विकास के लिए किया गया है।