ग्वालियर में टी-20 मैच, पांड्या ने बॉलिंग तो सूर्यकुमार ने बैटिंग पर किया फोकस, मयंक ने दिखाई बॉलिंग की रफ्तार
ग्वालियर. हार्दिक पंड्या विकेटों को निशाना बनाकर बॉलिंग कर रहे थे तो सूर्यकुमार यादव तेज व स्पिन गेंदों का सामना कर रहे थे। वहीं मयंक यादव का पूरा जोर अपनी रफ्तार पर था। उनकी हर गेंद पहली गेंद से ज्यादा तेज दिखाई दे रही थी। यह द्रश्य किसी मैच का नहीं बल्कि माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया द्वारा की जा रही नेट प्रैक्टिस का था।
इसमें सभी खिलाडी जमकर पसीना बहा रहे थे। कोच गौतम गंभीर ने खिलाडियों को कैच प्रैक्टिस के गुरू बताए। उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में होने जा रहा है। इसके लिए दोनों टीमें बुधवार को शहर में पहुंच गई थीं। और गुरूवार को स्टेडियम पहुंचकर दोनों दोशों के खिलाडियों ने प्रैक्टिस के पहले दिन अपनी तैयारियों को परखा। भारत और बांग्लादेश के खिलाडियों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेडियम पहुंचाया व वापस लाया गया। मैदान पर पसीना बहाते भारतीय खिलाडी। इनसेट-वार्मअप करते बांग्लादेशी खिलाडी।