केरला एक्सप्रेस को टूटी पटरी पर चलवाया, जांच के बाद दो सस्पेंड

ग्वालियर. दैलवाला-ललितपुर रेलखंड में केरला एक्सप्रेस काे टूटी पटरी के बीच दौड़ाने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार की है। मामला सामने के आने के बाद रेल प्रशासन ने जांच गठित की। इसके बाद झांसी मंडल ने शुरुआती जांच में सेक्शनल पीडब्ल्यूआई स्कंद भटनागर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज खरे को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अफसरों को निलंबित होने की पुष्टि झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने की है। निलंबित इंजीनियर को आरोप पत्र दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दैलवारा-ललितपुर रेलखंड में सोमवार को टूटी हुई पटरी पर ट्रेन को चलाने पर केरला एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई। केरला एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से चलकर नई दिल्ली जा रही थी। इस दौरान टूटी हुई पटरी से चार कोच गुजर गए। जब ट्रेन ड्राइवर ने लाल झंडी देखी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इसी के चलते ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी।